लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार बनने पर केजीएमयू को देश और दुनिया का सबसे बेहतरीन बनाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराएंगे। अखिलेश यादव ने ये बातें सोमवार को केजीएमयू में लगे रक्तदान शिविर के शुभारंभ मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि जो लोग देश को विकसित करने और विश्वगुरू बनाने का सपना दिखा रहे है, वे पता नहीं किस रास्ते से बनाएंगे। उन्होंने कहा कि केजीएमयू देश ही नहीं बल्कि दुनिया का प्रतिष्ठित संस्थान है। यहां से निकले डॉक्टर पूरी दुनिया में है और लोगों की सेवा कर रहे हैं। मरीजों और पीड़ितों की जान बचा रहे हैं। जब दूर-दराज में इलाज नहीं मिल पाता है तब लोग इसी अस्पताल में आते है। इस संस्थान और डॉक्टरों के प्रति लोगों का भरोसा है। सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए के माध्...