लखनऊ, जून 11 -- राजधानी में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। बुधवार को आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें केजीएमयू की एक रजिडेंट डॉक्टर व एमबीबीएस छात्र समेत पांच पुरुष व तीन महिलाएं हैं। इसके साथ ही शहर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है, जबकि 23 लोगों को कोरोना हो चुका है। सात मरीज ठीक हो चुके हैं। केजीएमयू प्रवक्ता के मुताबिक किसी की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं मिली है। केजीएमयू के गायनी ऑन्कोलॉजी विभाग की सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को बीते शुक्रवार से बुखार, सर्दी-जुकाम, बदन दर्द जैसे लक्षण थे। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह गृह जनपद लखीमपुर खीरी चली गईं। केजीएमयू के एमबीबीएस थर्ड ईयर स्टूडेंट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। प्रवक्ता डॉ. सुधी...