लखनऊ, सितम्बर 24 -- केजीएमयू की ओपीडी में बुधवार सुबह रेजिडेंट डॉक्टरों ने पहुंचकर पंजीकरण बंद करवा दिया। वहां हंगामा, नारेबाजी करने लगे। विरोध प्रदर्शन होते देख लाइन में लगे मरीज और तीमारदार घबरा गए। सभी वहां से हट गए। करीब चार घंटे तक ओपीडी में पंजीकरण बंद रहा। सैकड़ों मरीजों व तीमारदारों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ा। बाद में केजीएमयू प्रशासन ने पंजीकरण का समय जरूर बढ़ाया, लेकिन उसका बहुत अधिक लाभ मरीजों को नहीं मिल सका। ज्यादातर ओपीडी में पुराने मरीजों को ही वरिष्ठ डॉक्टरों ने देखकर इलाज दिया। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर की ऑर्थो ओटी में शनिवार देर रात नर्सिंग ऑफिसर शुभम राव की पिटाई और अभद्रता करने के आरोप में चार रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया। नौ रेजिडेंट के खिलाफ एफआईआर हुई। रेजिडेंटों की ओर से नर्सिंग ऑफिसर के खिलाफ भी एफआ...