लखनऊ, मार्च 16 -- प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त केजीएमयू का बर्खास्त डॉक्टर अभी तक सीएमओ कार्यालय में हाजिर नहीं हो सका है। इस वजह से बयान दर्ज होने का काम रुका हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस और केजीएमयू को पत्र भेजकर डॉक्टर का पता मांगा था, ताकि उसके पते पर बयान दर्ज करने के लिए पत्र भेजा जा सके। घटना बाद से डॉक्टर गायब है। अफसरों का कहना है कि डॉक्टर के जरिए जांच में सहयोग न करने पर उसके ​खिलाफ एनएमसी को पत्र भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी। लखीमपुर खीरी महाराज नगर निवासी सुरेंद्र की पत्नी आशा कार्यकर्ता पूनम मौर्य (32) की नवंबर में केजीएमयू के शताब्दी फेज टू में मौत हो गई थी। सुरेंद्र ने बताया कि पूनम का इलाज 23 सितंबर को केजीएमयू के ईएनटी विभाग के डॉ. रमेश की देखरेख में हो रहा था। प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त डॉ. रमेश ने ही खदरा के केडी अस...