लखनऊ, नवम्बर 4 -- केजीएमयू के पूर्व कुलपति व यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हरि गौतम का मंगलवार को निधन हो गया। स्व. डॉ. गौतम प्रसिद्ध हृदय एवं वक्ष शल्य चिकित्सक, उत्कृष्ट प्रशासक, शिक्षाविद् भी थे। उनके निधन की सूचना से केजीएमयू व चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सात अप्रैल 1937 को बुलंदशहर के गांव दानपुर में डॉ. हरि गौतम का जन्म हुआ था। डॉ. गौतम ने कानपुर और झांसी मेडिकल कॉलेज में हार्ट सर्जरी से खास पहचान बनाई। 1990 में एसएनएमसी आगरा प्राचार्य बने। वर्ष 1995 तक यह दायित्व निभाया। दो अगस्त 1995 को उन्हें बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया। यहां उनका कार्यकाल 25 अगस्त 1998 तक रहा। 1999-2000 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष का कामकाज संभाला। उसके बाद 2006 में उन्हें केजीएमयू का कुलपति नियुक्ति किया गया। तीन ...