लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, संवाददाता। केजीएमयू के नर्सिंग ऑफिसर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। नर्सिंग ऑफिसर की मौत की खबर से केजीएमयू में शोक की लहर दौड़ गई। तीन दिन पहले लोहिया संस्थान के युवा डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जयपुर निवासी भूदाराम यादव के बेटे राजेंद्र कुमार यादव (29) केजीएमयू के ईएनटी विभाग में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात थे। वह पत्नी व पांच साल के बच्चे के साथ दुबग्गा में किराए पर रहते थे। राजेंद्र यादव की नियुक्ति पिछले साल मार्च में ही केजीएमयू में हुई थी। अभी नौकरी का एक साल ही हुआ था। परिवारीजनों के मुताबिक वह गुरुवार को दिन में बच्चे, पत्नी के साथ शॉपिंग करके घर लौटे थे। रात को सीने में तेज दर्द उठा। परिवारीजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदीप गंगवार ने ...