लखनऊ, नवम्बर 22 -- केजीएमयू के तीन डॉक्टरों का शोध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ है। अमेरिका में द लिवर मीटिंग में पहली बार केजीएमयू के हेपेटोबिलियरी डिवीजन, मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स विभाग के डॉक्टरों के शोधपत्र चयनित किए गए हैं। वाशिंगटन डीसी में सात से 11 नवंबर तक अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ लिवर डिजीज की प्रतिष्ठित वार्षिक वैज्ञानिक बैठक हुई। द लिवर मीटिंग के दौरान तीनों डॉक्टरों के शोधपत्र पेश किए गए। इनमें मेडिसिन विभाग के डॉ. अजय कुमार पटवा, डॉ. सुधीर कुमार वर्मा और पीडियाट्रिक्स विभाग के हेपेटोलॉजी डिवीजन के डॉ. संजीव कुमार वर्मा शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...