लखनऊ, मार्च 16 -- केजीएमयू में एक डॉक्टर को दो विशेष इंक्रीमेंट के मामले में अब पेंच फंसता दिख रहा है। केजीएमयू कार्य परिषद की संस्तुति के बाद सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग के डॉक्टर को एक साथ दो विशेष इंक्रीमेंट का लाभ मिलना काफी मुश्किल लग रहा है। केजीएमयू के वित्त विभाग ने नियमों में इसकी व्यवस्था न होने का हवाला देते हुए पूरे मामले को लटका दिया है। केजीएमयू के ज्यादातर विभागों में डॉक्टरों की प्रोन्नति के लिए जनवरी में साक्षात्कार लिए गए थे। साक्षात्कार के दौरान सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर के अच्छे प्रदर्शन से खुश होकर केजीएमयू प्रशासन ने उन्हें एक साथ दो विशेष इंक्रीमेंट (वेतन वृद्धि) देने की सिफारिश की थी। कार्य परिषद ने भी इस सिफारिश पर अपनी मुहर लगाकर संस्तुति कर दी थी। कार्य परिषद के बाद मामला वित्त विभाग पहुंचा। वित्त विभाग ने ...