लखनऊ, अगस्त 1 -- केजीएमयू को एक और डॉक्टर ने तगड़ा झटका दिया है। रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के डॉ. अजय वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा केजीएमयू प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। डॉ. अजय ने लोहिया संस्थान में रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष का पद संभाला है। केजीएमयू से डॉक्टर लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। एक माह के भीतर तीन डॉक्टर संस्थान छोड़ चुके हैं। सबसे पहले चीफ प्रॉक्टर व न्यूरो सर्जरी विभाग के क्षितिज श्रीवास्तव ने संस्थान छोड़ा। उन्होंने आलमबाग के निजी संस्थान में नौकरी ज्वाइन की है। उसके बाद मानसिक स्वास्थ्य विभाग के डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने इस्तीफा दिया। वे तीन माह के नोटिस पर चल रहे हैं। अब रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के डॉ. अजय वर्मा ने केजीएमयू की नौकरी छोड़ दी है। शुक्रवार को डॉ. अजय वर्मा ने लोहिया संस्थान में पदभार संभाल लिय...