लखनऊ, अक्टूबर 11 -- उस वक्त मैं केजीएमयू में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग की क्लास चल रही थी। मैं क्लास में पहली कतार में बैठी थी। तभी शिक्षक ने मुझसे सवाल पूछा। तीन बार एक ही सवाल मुझसे पूछा। हाथ से मेरी तरफ इशारा भी किया, लेकिन मैं यह नहीं समझ पाई की वे मुझसे सवाल कर रहे हैं या किसी और से। इस बात को लेकर शिक्षक मुझसे खफा हो गए। उन्होंने मुझे क्लास से बाहर कर दिया। इस घटना का जिक्र केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कॉफी विद् जॉर्जियन में किया। सरदार पटेल ग्राउंड में रैप्सोडी-2025 का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को कॉफी विद् जॉर्जियन में छात्रों ने कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद से सवाल पूछे। बड़ी ही बेबाकी से कुलपति ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए। एक छात्र ने पूछा कि क्या आप कभी क्लास से बाहर की गईं। तो क...