लखनऊ, जनवरी 16 -- विश्व हिन्दू परिषद की चेतावनी के बाद केजीएमयू की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केजीएमयू के चीफ प्रॉक्टर डॉ. आरएएस कुशवाहा की गुजारिश पर राज्यपाल ने परिसर की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश पुलिस प्रशासन को दिए। इसके बाद मुख्य गेट से लेकर कुलपति कार्यालय तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। उधर, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें कुलपति के ओएसडी को हटाने की मांग की गई। केजीएमयू के पैथोलॉजी विभाग के रेजिडेंट डॉ. रमीज पर शादी के लिए धर्म बदलने के गंभीर आरोप लगे हैं। विभाग की महिला रेजिडेंट ने राज्य महिला आयोग, केजीएमयू प्रशासन और पुलिस से शिकायत की है। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने आरोपी रेजिडेंट को निलंबित किया और परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। विशाखा कमेटी की सिफारिश पर डॉ. रमीज का दाखि...