लखनऊ, अगस्त 7 -- केजीएमयू की ओपीडी में गुरुवार को लिफ्ट फंस गई। घटना के वक्त लिफ्ट में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे। इनमें दो माह का एक बच्चा भी था। लिफ्ट में गर्मी व सांस लेने में दिक्कत होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन अफसर मौके पर पहुंचे और लिफ्ट चालू कराई। इस दौरान तीमारदारों ने वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ओपीडी की नई बिल्डिंग में घटना सुबह करीब 10:45 बजे हुई। चार मंजिला भवन में भू-तल से मरीज ऊपर की ओर जा रहे थे। दूसरे तल पर लिफ्ट अटक गई। अधिकारियों का दावा है कि बिजली गुल होने से लिफ्ट का संचालन कुछ समय के लिए रुक गया था। न्यू ओपीडी में छह लिफ्ट हैं और एक साथ सभी लिफ्ट रुकी थीं। हालांकि, एक लिफ्ट में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे। इसक...