लखनऊ, सितम्बर 8 -- केजीएमयू का सालाना जलसा रैप्सोडी 2025 का आगाज नौ अक्तूबर से शुरू होगा। जो 11 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान केजीएमयू में रंगारंग कार्यक्रम होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से केजीएमयू की शाम रोशन होगी। इस वर्ष एमबीबीएस और बीडीएस 2022 बैच के छात्र-छात्राओं पर तीन दिवसीय आयोजन की जिम्मेदारी है। रैप्सोडी की थीम रॉयल रिगल अफेयर है। कार्यक्रम के मुख्य कोर्डिनेटर उदित सिंह ने बताया कि रैप्सोडी सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि वह मंच है जहां परंपरा और नवाचार एक साथ झलकते हैं। यह महोत्सव केजीएमयू की ऐतिहासिक विरासत को जीवंत करता है। छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है। इस वर्ष के आयोजन में तीन दिनों तक कला, संस्कृति, ज्ञान और मनोरंजन का संगम देखने को मिलेगा। रैप्सोडी में 15 हजार से अधिक छात्र, डॉक्टर और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लो...