लखनऊ, अप्रैल 7 -- केजीएमयू में रेडियोलॉजी जांचों की वेटिंग कम होगी। इसके लिए एक सीटी स्कैन और चार अल्ट्रासाउंड मशीनें खरीदी जाएंगी। इससे मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है। केजीएमयू में 2.3 करोड़ रुपये से एक साथ चार अल्ट्रासाउंड मशीनें खरीदी जाएंगी। इस समय इमरजेंसी को छोड़कर अन्य अल्ट्रासाउंड जांच के लिए करीब 20 दिन की वेटिंग चल रही है। नई मशीनें आने से वेटिंग घटने की उम्मीद है। इसी तरह 77 लाख रुपये से 11 डेफिब्रिलेटर की खरीद होगी। इसका इस्तेमाल दिल के रोगियों के इलाज के लिए किया जाता है। ट्रॉमा सेंटर में प्रतिदिन 250 से अधिक मरीज आते हैं। सिर में चोट लगे मरीजों की संख्या अधिक होती है। चोट व दूसरी बीमारी की सटीक पहचान के लिए सीटी स्कैन जांच कराई जाती है। अभी ट्रॉमा में एक सीटी स्कैन मशीन है। प्रतिदिन 130 से अधिक मरीजों का सीटी स्कैन हो रहा...