लखनऊ, अगस्त 8 -- -28 करोड़ से तीसरा रोबोट खरीदने के प्रस्ताव को शासन की मंजूरी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रजनीश रस्तोगी केजीएमयू में दो रोबोट ताले में बंद हैं। सात माह में महज नौ सर्जरी करने के बाद अधिकारी रोबोटिक सर्जरी नहीं कर पा रहे हैं। शुल्क अधिक होने से मरीज रोबोटिक सर्जरी कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अब केजीएमयू प्रशासन तीसरा रोबोट खरीदने की तैयारी में हैं। ऐसे में केजीएमयू की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केजीएमयू मरीजों को आधुनिक इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए बजट का पिटारा खोल रखा है। करीब 300 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। लगातार आधुनिक मशीनें क्रय की जा रही हैं। लेकिन आधुनिक मशीनों का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। केजीएमयू प्रशासन ने बीते साल दो रोबोट मंगाए। इसमें एक सीएसआर फ...