लखनऊ, मई 13 -- केजीएमयू, पीजीआई व लोहिया संस्थान में गर्मी की छुट्टियां 16 मई से 15 जुलाई तक चलेंगी। ऐसे में यदि आप इन अस्पतालों में इलाज कराने की सोच रहे हैं या फॉलोअप के लिए आना चाह रहे हैं तो पहले ओपीडी में डॉक्टर की उपस्थिति पता कर लें। केजीएमयू् में करीब 600 चिकित्सा शिक्षक हैं। यहां प्रतिदिन ओपीडी में सात से हजार मरीज आते हैं। लोहिया में करीब 150 डॉक्टर हैं। संस्थान में प्रतिदिन 3000 से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं। पीजीआई में 250 डॉक्टर हैं। यहां भी करीब 3000 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। इन संस्थानों में यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों और नेपाल तक से मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां भर्ती होने वाले करीब 40 प्रतिशत मरीज दूसरे राज्यों के होते हैं। 16 मई से दो माह के लिए गर्मी की छुट्टियां शुरू होगी, जो 15 जुलाई तक चलेंगी। ...