कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। श्री ओमर वैश्य युवा परिवार की ओर से रविवार को क्राइस्टचर्च कॉलेज के मैदान पर ओमर प्रीमियर लीग सीजन-2 का आयोजन हुआ। पहले दिन केजीएफ सुपर किंग्स ने बाहुबली बिस्ट को 78 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में सनसाइन सिंघम ने राइजिंग पुष्पा को तीन रन से हराया। क्राइस्टचर्च मैदान पर खेले गए पहले मैच में केजीएफ सुपर किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 204 रन बनाए। टीम की ओर से रजत ने 83 रन, रौनक गुप्ता ने 38 रन व शिवम गुप्ता ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में यश, शिवम, सत्यम व चीकू ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी बाहुबली बिस्ट की पूरी टीम 18.3 ओवर में 126 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सुमित ओमर ने 45 रन, प्रांजुल ने 20 रन व रोहित ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी में रोहन ने तीन, क्षितिज, शिवम ने दो-दो खिलाड़ियों को...