नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- केजीएफ और सालार के को डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के 4 साल के बेटे का निधन हो गया है। अभी तक जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उसके मुताबिक उनके बेटे का लिफ्ट में फंसने से निधन हुआ। हालांकि इससे ज्यादा जानकारी अभी नहीं आई है। आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और एक्टर पवन कल्याण ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पलव कल्याण ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'निर्देशक श्री कीर्तन नादगौड़ा के बेटे का निधन हो गया है। तेलुगु और कन्नड़ में निर्देशन की शुरुआत कर रहे श्री कीर्तन नादगौड़ा के परिवार पर आई इस मुसिबत ने मुझे बहुत दुखी कर दिया है।'लिफ्ट में फंस गया था बेटा उन्होंने यह भी बताया कि बच्चा लिफ्ट में फंस गया था। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे समय में कीर्तन और उनकी पत्नी समृद्धि को शक्ति दे, इस दुख को सहने के लिए। वैसे ...