हमीरपुर, नवम्बर 26 -- मौदहा हमीरपुर। मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव 2025 के क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को चौथे दिन का पहला लीग मुकाबला छिमौली किंग्स और केजीएन के बीच खेला गया। जिसमें छिमौली किंग्स को हराकर केजीएन ने 25 रनों से मुकाबला जीत लिया। मुख्य अतिथि इरशाद सौदागर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। जिसमे छिमौली ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी केजीएन ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल 161 रनों बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छिमौली किंग्स 136 रनों पर आल आउट हो गई। इस तरह केजीएन ने 25 रनों से मुकाबला जीत लिया। केजीएन की ओर से मनोज ने 36 गेंदों पर 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि अखिल ने 22 गेंदों में 37 रन बनाए। केजीएन की ओर से मनोज को मैन ऑफ दी मैच देकर सम्मा...