दरभंगा, मई 13 -- दरभंगा। ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप ऑफ कॉलजेज की ओर से अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अपोलो नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल, एकमी, गिदरगंज, ख्वाजा गरीब नवाज स्कूल ऑफ नर्सिंग सैदनगर, लहेरियासराय में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। एएनएम, जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग के सभी सत्रों के छात्र-छात्राओं ने इसे उत्साहपूवर्क मनाया। ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ. तकवीम अख्तर ने कहा कि नर्सिंग सेवा को मानव सेवा बिना जात-पात, धर्म देखे कष्ट से पीड़ित मानव की सेवा को परम धर्म मानते हैं। कार्यकम में प्राचार्या पूनम कुमारी, कुमारी अर्चना, दुर्गा चौधरी, एनके मीणा, सुरुचि, दिव्या, स्मिता, स्नेहा श्रीवास्तव, सूरज कुमार, नीतीश कुमार, आशुतोष, मिराजुल हक, कार्यालय प्रभारी मधुसूदन चक्रवर्ती, हिंमाशु राणा, कम्पूटर ऑपरेटर अजय कुमार एवं ...