नई दिल्ली, अगस्त 11 -- सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में दिल्ली पुलिस को जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मामले में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) ने सीडी की जांच रिपोर्ट अदालत में दाखिल की। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सीलबंद रिपोर्ट और परिणाम को रिकॉर्ड पर लिया। साथ ही एफएसएल को रिपोर्ट की एक अतिरिक्त कापी जांच अधिकारी (आईओ) को उपलब्ध कराने का आदेश दिया। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 27 अगस्त को तय की है। एफएसएल के एक अधिकारी सोमवार को अदालत में पेश हुए। इससे पहले 29 जुलाई को कोर्ट ने गैरहाजिरी के कारण एफएसएल निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया थ...