नई दिल्ली, जुलाई 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामले में रिपोर्ट नहीं देने और अदालत में पेश नहीं होने पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल की अदालत ने निदेशक से जवाब मांगा है कि उनके खिलाफ अनुपस्थिति को लेकर उचित कार्रवाई क्यों न की जाए। मामले की अगली सुनवाई 11 अगस्त के लिए तय की गई है। कोर्ट ने पाया कि निदेशक को पहले भी नोटिस भेजा गया था जो विधिवत रूप से प्राप्त भी हो चुका है, इसके बावजूद न तो रिपोर्ट दायर की गई और न ही कोई कोर्ट में पेश हुआ। मामले में जांच की प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिए जांच अधिकारी ने भी कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी। ऐसे में अदालत ने संबंधित थानाध्यक्ष को नोटिस जार...