नई दिल्ली, जुलाई 17 -- दिल्ली सरकार के गृहमंत्री आशीष सूद ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए सरकारी खर्चे से मोबाइल फोन खरीदने को लेकर उस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री मनीष सिसोदिया को निशाने पर लेते हुए उन्होंने दावा किया कि 2015 से 2022 तक इन दोनों ने सरकार में रहते हुए लाखों रुपए के कई महंगे मोबाइल फोन खरीदे, जबकि अनुमति सिर्फ 45 या 50 हजार रुपए के फोन खरीदने की थी। इस दौरान सूद ने एक आधिकारिक पेपर भी दिखाया और कहा कि नियमों के अनुसार आम आदमी पार्टी की सरकार के समय दिल्ली के मुख्यमंत्री 50,000 रुपए और अन्य मंत्री को 45,000 रुपए के मोबाइल फोन खरीदने के हकदार थे, लेकिन 2015 से 2022 तक मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए केजरीवाल ने लाखों रुपए के लेटेस्ट ...