नई दिल्ली, फरवरी 25 -- दिल्ली सरकार ने विधानसभा में शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश कर दिया है। सीएजी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान शराब नीति में कई तरह की गड़बडियां हुईं जिससे सरकारी खजाने को 2002.68 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इस मामले की सीबीआई और ईडी पहले से जांच कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आबकारी मंत्री रहे मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता आरोपी बनाए गए हैं। केजरीवाल और सिसोदिया को महीनों जेल में रहना पड़ा और अभी वे जमानत पर हैं। सीएजी रिपोर्ट से उनकी मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं।1. राजस्व को 2,002.68 करोड़ रुपए का भारी नुकसान: सीएजी की 166 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि आप सरकार के दौरान लागू की गई शराब नीति में विभिन्न कारणों से सरकारी खजाने को 200...