दिल्ली, अगस्त 25 -- दिल्ली की लाइफलाइन कहे जाने वाली मेट्रो में अब यात्रा करने के लिए आपको अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोर्शन ने आज से किराए में Rs.1 से लेकर Rs.4 तक की बढ़ोतरी कर दी है। अब मेट्रो में यात्रा करने पर न्यूनतमन 11 रुपये और अधिकतम 64 रुपये तक देने होंगे। छुट्टी वाले दिन भी कोई राहत न देते हुए किराया बढ़ा दिया गया है। इसपर अब दिल्लीवालों के रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने तो मेट्रो के ब़े किराए पर अरविंद केजरीवाल को विरोध में सड़क पर उतरने की सलाह दे डाली। किसी ने इसे विकास को किसी ने इसे सुनहरे दिन बताकर तंज कसा।केजरीवाल जी सड़कों पर उतरिए... दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने के बाद एक शख्स ने अजीब मांग कर दी। उसने आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल को इसके विरोध में सड़क पर उतरने की बात कह दी। आल...