नई दिल्ली। एएनआई, फरवरी 25 -- दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज दिल्ली विधानसभा में अपने अभिभाषण के बाद विधानसभा के बाहर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर बेहद तीखा हमला बोला। एलजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए केजरीवाल के बयानों को याद दिलाते हुए कहा कि जब कभी कोई व्यक्ति किसी को छोटा समझता है तो वह उसे दूर से देखता है या अपने गुरूर से देखता है।  उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि आतिशी अस्थायी मुख्यमंत्री हैं, और उसके बाद मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। एलजी ने कहा कि मैं उस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उनके सचिवालय जाने और फाइलों पर साइन करने पर रोक लगाई हुई थी।  एलजी ने कहा कि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के बारे में बहुत कुछ खरा...