दिल्ली, अगस्त 6 -- दिल्ली विधानसभाका मॉनसून सत्र मंगलवार से शुरु हो चुका है। आज और कल एक विषय पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब बयानबाजी हो रही है और वह है फांसी घर बनाम टिफिन रूम। आज इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि सदन में बवाल मच गया। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी विधायक के केजरीवाल के लिए कहे गए शब्दों को सदन से हटाने की मांग कर दी। दिल्ली विधानसभा में फांसी घर को लेकर चर्चा चल रही है। चर्चा के दौरान महरौली से BJP विधायक गजेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इतिहास तोड़ने में मुगलों की मानसिकता केजरीवाल में दिखती है। औरंगजेब बाबर और कुतुबुद्दीन ऐबक ने जैसे इतिहास को तोड़ा, उसी कड़ी में केजरीवाल का नाम भी दिल्ली की जानता याद रखेगी कि इन्होंने भी एक भवन में ...