अहमदाबाद, जुलाई 23 -- गुजरात के अरावली जिले के मोडासा में बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खूब हुंकार भरी। पशुपालकों की 'नफा' बढ़ाने की मांग का समर्थन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी पूरा साथ देगी और कभी किसानों पर गोली चली तो सबसे पहले उनके सीने पर चलानी होगी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस गुजरात से उखड़ गई उसी तरह अब भाजपा साफ हो जाएगी, क्योंकि अब 'आप' के रूप में लोगों को विकल्प मिल गया है। केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घोड़े वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि 'आप' के नेता लंबी रेस के घोड़े हैं। दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद पंजाब और गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे केजरीवाल ने कहा कि किसानों पर गोली चलाने की वजह से कांग्रेस की सरकार गई थी और अब ...