नई दिल्ली, जनवरी 5 -- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया और सिसोदिया को ईमानदारी और समर्पण की मिसाल बताते हुए उनके योगदान की सराहना की। अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "देश की राजनीति में ईमानदारी और सादगी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आपका समर्पण एक मिसाल है। आपने हर मुश्किल में बच्चों के भविष्य और आम आदमी के सपनों को सबसे ऊपर रखा।" यह भी पढ़ें- उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है; केजरीवाल के खिलाफ FIR पर ऐसा क्यों बोली BJP यह भी पढ़ें- हर नागरिक को मिलेगा 10 लाख रुपए तक का फ्री इलाज, केजरीवाल-मान करेंगे लॉन्च दिल्ली अंबेडकरनगर से एमएलए डॉ. ...