नई दिल्ली, जनवरी 30 -- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। चुनाव आयोग से मिले दूसरे नोटिस पर बिफरे अरविंद केजरीवाल ने राजीव कुमार पर पक्षपात का आरोप जड़ दिया। उन्होंने कहा दिया कि राजीव कुमार रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजीव कुमार चाहें तो खुद एक सीट से चुनाव लड़ लें। केजरीवाल ने आशंका जताई कि उन्हें दो दिन बाद जेल में डाला जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...