नई दिल्ली, जनवरी 26 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा काफी गरम है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच कालकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दावा कर दिया कि अरविंद केजरीवाल ने भी मान लिया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ रही है। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अगर बीजेपी की सरकार आई तो मुख्यमंत्री आप बनेंगे। इस पर बिधूड़ी ने कहा कि चलो शुक्र है कि केजरीवाल ने मान लिया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ रही है। साथ ही कहा कि बीजेपी में लोकतंत्र है। कोई भी निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और संसदीय बोर्ड करती है। हमारे यहां सिंगल बत्ती कनेक्शन नहीं है कि राह...