नई दिल्ली, मार्च 3 -- दिल्ली विधानसभा में सोमवार को स्वास्थ्य से संबंधित सीएजी रिपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ। पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हुई। जंगपुरा से भाजपा के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने तो यहां तक कह दिया कि अरविंद केजरीवाल दोबारा जेल भेजे जाएंगे और इस बार उन पर इतनी धाराएं लगेंगी कि जमानत नहीं होगी। सिख विरोधी दंगों में दोषी करार दिए गए सज्जन कुमार से तुलना करते हुए मारवाह ने कहा कि आप नेता भी पूरी जिंदगी जेल में सड़ेंगे। मनीष सिसोदिया को जंगपुरा में हराने वाले तरविंदर सिंह मारवाह ने आक्रामक अंदाज में अरविंद केजरीवाल को सीधे निशाने पर लिया और उनके जेल जाने की भविष्यवाणी कर डाली। मारवाह ने कहा, 'मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि केजरीवाल जेल में जा रहा है। उस पर इतनी दफाएं लगेंगी कि कोई उसकी जमानत नहीं लेगा। सारी जिंदगी वह जेल में सड़ता र...