नई दिल्ली, मार्च 21 -- दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है। दरअसल, सीएम केजरीवाल अब तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के 9 समन को दरकिनार कर चुके हैं। सभी समन को अवैध बताते हुए वह पूछताछ के लिए नहीं जा रहे थे। ऐसे में उन्होंने एक याचिका दायर की थी जिसमें पूछताछ के दौरान गिरफ्तार न करने की कोर्ट से सुरक्षा मांगी गई थी। ऐसे में कोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। ईडी की ओर से पेश हुए वकील ने कोर्ट में कहा, 'हमने (ईडी) कभी नहीं कहा कि हम गिरफ्तार करने जा रहे हैं। आप (सीएम केजरीवाल) जांच में शामिल होइए। हम आपको गिरफ्तार कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते।' ऐ...