नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- आज दुबई में हो रहे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर घमासान मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल जनता के बड़े वर्ग के साथ इसका विरोध करने में लगे हुए हैं। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाक मैच पर कहा- अरविंद केजरीवाल जी के सिपाही देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार हैं। सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर मैच के बहिष्कार किए जाने की एक वीडियो शेयर की, जिसमें कई लोग शपथ लेते हुए दिखाई देते हैं। सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- आज इस तरह से एक एक लोकसभा के पदाधिकारी मीटिंग के क़सम खा रहे हैं की भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करेंगे। सभी वीडियो डालूँगा। इसके आगे लिखा, अरविन्द केजरीवाल जी के सिपाही देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार हैं । वीडियो में सभी लोग शपथ लेते हुए कहते हैं- हम सब अरविंद केजरीवाल के सिपाही बा...