नई दिल्ली, फरवरी 24 -- दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 और 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी (आप) को इस बार बड़ी हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई तो 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में सत्ता हासिल की। 'आप' की हार को लेकर अब जन सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि ऐसा तीन गलतियों की वजह से हुआ, जिसमें से एक तो अरविंद केजरीवाल का ब्लंडर था। प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'आप' गवर्नेंस, गठबंधन और अरविंद केजरीवाल इस्तीफे को लेकर हुई तीन गलतियों की वजह से हार गई। उन्होंने कहा, 'आप काडर बेस पार्टी कभी रही नहीं। वह आंदोलन से निकली पार्टी है, जिसे जनता ने जितवाया था। वॉलेंटियर ड्रिवेन पार्टी थी, जो आपके...