नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है। 'जेल का जवाब वोट से' नाम के इस कैंपेन के तहत AAP ने कई जगह पर पोस्टर लगाए हैं। आप की ओर से जो पोस्टर जारी किया गया है उसमें अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर दिखाया गया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। AAP ने जेल में बंद सीएम को ही अपने कैंपेन का हिस्सा बनाया है और पोस्टर में उन्हें जेल की सलाखों के पीछे दिखाया है।  क्या बोले AAP नेता इस कैंपेन को लॉन्च करने के बाद आप नेताओं ने कहा, 'हमारी जिम्मेदारी है कि हम केजरीवाल के मिशन को आगे बढ़ाए। हमने एक कैंपेन लॉन्च किया है। इस कैंपेन का नाम 'जेल का जवाब वोट से' है। जिस दिन मत डाले जाएंगे उस दिन जेल का जवाब मिल...