नई दिल्ली, जून 26 -- दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हार के बाद निराश आम आदमी पार्टी (आप) को गुजरात और पंजाब में उपचुनाव की दो सीटों पर जीत ने दोबारा जोश में ला दिया है। पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी लंबे समय बाद हंसते-मुस्कुराते और ठहाके लगाते नजर आए। विजेता उम्मीदवारों का स्वागत करने के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम ने इसे सेमीफाइनल बताते हुए 2027 में दोनों राज्यों में सरकार बनाने का भरोसा जताया। अरविंद केजरीवाल बात भले ही पंजाब और गुजरात की कर रहे थे, लेकिन उनकी जुबान पर लखनऊ भी आ गया। कार्यक्रम में ठहाके लगे, लोगों को अचरज भी हुआ कि केजरीवाल को लुधियाना को लखनऊ क्यों बोल गए। लेकिन असल में इसके पीछे एक ठोस वजह भी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार है। पंजाब के लोगों को नशे के खिलाफ कार्रवाई पंसद आ रही ...