नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को पुलिस को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज सार्वजनिक संपत्ति विरूपण मामले की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने पुलिस को अगली तारीख पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल की अदालत ने जांच अधिकारी से कहा कि मामले की जांच जल्द पूरी की जाए और तीन दिसंबर को अगली सुनवाई पर अदालत में रिपोर्ट पेश की जाए। सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि मामले में आरोपी पूर्व विधायक गुलाब सिंह और निगम पार्षद नितिका शर्मा से पूछताछ हो चुकी है। केजरीवाल के दिल्ली में मौजूद नहीं होने के कारण उनसे पूछताछ बाकी है। इसलिए जांच पूरी करने के लिए कुछ और समय की आवश्यकता है।...