नई दिल्ली, मार्च 28 -- दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों ने उनसे मुलाकात में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की हार पर खुशी जाहिर की। मंत्री के इस बयान को लेकर 'आप' के विधायकों ने खूब हंगामा किया। नेता विपक्ष आतिशी समेत कई विधायकों ने प्रवेश वर्मा पर नाम बताने का दबाव डाला। हालांकि, मंत्री ने यह कहकर नाम बताने से इनकार किया कि खुशी जाहिर करने वालों ने नाम ना बताने की कसम दी है। बदरपुर के आप विधायक की ओर से पानी की समस्या से जुड़ा एक सवाल किया गया था इसका जवाब देते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि आप विधायकों ने उनसे मुलाकात में केजरीवाल की हार पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'विपक्ष के लोग 10 साल से सत्ता में थे। लेकिन आज इन्हीं के सभी सदस्य पानी नहीं...