नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से गलत तरीके से वोटर्स के नाम काटने और जोड़ने के आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने भी चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर 'आप' समर्थक वोटर्स के नाम काटने का आरोप लगाने वाली 'आप' ने कहा है कि चुनाव आयोग ने आरटीआई आवेदन के तहत पूछे गए सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया है। चुनाव आयोग ने नहीं बताया कि किस अफसर ने क्या जांच की और क्या कार्रवाई की? आप के दिल्ली संयोजक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व और मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्तों का नाम लेकर उन पर निशाना साधा और आरटीआई में दिए गए जवाबों को लेकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तब की मुख्यमंत्री आतिशी ने 9 जनवरी 20...