नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली की एक फाइव स्टार होटल में कॉलेज में उनके सहपाठी रहे संभव जैन के साथ शादी रचाई। इस शादी के फोटोज व वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच दिल्ली भाजपा ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर केजरीवाल का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा है। यह वीडियो कब का है इस बारे में तो जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इस वीडियो में केजरीवाल महंगी शादी में होने वाले खर्चों को लेकर दुख व्यक्त करते हुए युवाओं से खासकर आम आदमी पार्टी की युवा विंग से जुड़ने के इच्छुक लोगों से सिम्पल और साधारण शादी करने की कसम लेने की बात कहते दिख रहे हैं। भाजपा ने यह वी...