देहरादून, सितम्बर 3 -- उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी महेंद्र यादव और सह प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज के सामने ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। 'प्रदेश कार्यकारिणी भंग करो' की आवाजें गूंजीं। आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश इकाई पर कई आरोप लगाए, इसे लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई। भारी हंगामे के बीच प्रभारी महेंद्र यादव ने एक पुराना किस्सा भी सुनाया। बताने लगे कि यह मेरा नहीं केजरीवाल का अपमान है। मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित जिला कार्यकर्ता संवाद में वरिष्ठ नेता डीके पाल, प्रेम सिंह, कौटिल्य, उमा सिसौदिया, विपिन खन्ना, शरद जैन, सुधा पटवाल और उमा कश्यप ने कहा कि पिछले एक साल से प्रदेश कार्यकारिणी भंग करने की मांग उठाई जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों पर पार्टी को तोड़ने के साथ साजिश...