नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को हाईकोर्ट से कहा कि फांसीघर मुद्दे पर विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी द्वारा जारी समन को चुनौती देने वाले 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया कमेटी के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर के लिए निर्धारित की है। विधानसभा सचिवालय के वकील ने दलील दी कि समन जारी होने के बावजूद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल और सिसोदिया एक बार भी कमेटी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं और हवाला दिया कि उनकी याचिका अदालत में लंबित है। इस साल फरवरी में दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आने के बाद, विधानसभा अध्यक्ष बने विजेंद्र गुप्ता ने सदन को बताया था कि ब्रिटिश काल का यह ढांचा रिकॉर्ड के अनुसार एक 'टिफिन रूम' था। 'आप' की पिछली सरकार के दौरान इसका जीर्णोद्धार किया गय...