नई दिल्ली, फरवरी 8 -- स्वराज इंडिया के सह-संस्थापक और चुनाव विशेषज्ञ योगेंद्र यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का हारना आम आदमी पार्टी के भविष्य पर सवाल उठाता है। यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार न केवल पार्टी के लिए बल्कि पूरे विपक्ष के लिए झटका है। आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्यों में से एक यादव को 2015 में पार्टी से निकाल दिया गया था। यादव ने कहा कि आप की हार उन सभी लोगों के लिए भी एक झटका है जिन्होंने देश में राजनीति के वैकल्पिक स्वरूप का सपना देखा था। कहा कि यह उन सभी पार्टियों के लिए भी झटका है, जिन्होंने आप का समर्थन किया था। यादव ने पीटीआई वीडियो से कहा कि आप कह सकती है कि वोट शेयर के मामले में वह भाजपा से सिर्फ 4-5 प्रतिशत पीछे हैं। लेकिन, सभी प्रयासों के बावजूद अरविंद केजरीवाल ...