मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता केजरीवाल अस्पताल के सचिव राजकुमार गोयनका का गुरुवार दोपहर ढाई बजे निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। उनके निधन पर नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, थोक वस्त्र विक्रेता ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया, अंबिका ढांढ़रिया, सुमित चमरिया, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विक्रांत केजरीवाल, अस्पताल के अभिषेक वर्मा आदि ने शोक जताया है। उनके पुत्र अमित गोयनका, भाई विष्णु कुमार गोयनका, गोपाल कुमार गोयनका और भतीजा गौरव गोयनका ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...