नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- अपने चर्चित फैसलों के लिए जानी जाने वाली स्पेशल जज (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, पीसी एक्ट, सीबीआई) कावेरी बावेजा को दिल्ली हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (सतर्कता) के रूप में नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश दिल्ली हाईकोर्ट ने ही जारी किया है। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के मामलों की सुनवाई की है और बड़े फैसले भी दिए हैं। 'बार एंड बेंच' की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेश में न्यायालय ने कहा- माननीय मुख्य न्यायाधीश ने दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा की अधिकारी कावेरी बावेजा को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति के आधार पर इस न्यायालय में रजिस्ट्रार (सतर्कता) के रूप में नियुक्त किया है। कावेरी बावेजा जो वर्तमान में विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) (सीबीआई) के रूप में कार्यरत हैं,...