गोड्डा, जून 30 -- महागामा। रहे दो लोग केचुआ चौक बैरियर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। एक तेज अज्ञात गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों की पहचान गोपाल साह (उम्र 37 वर्ष) और श्यामलाल साह (उम्र 46 वर्ष), दोनों निवासी कहलगांव, जिला भागलपुर के रूप में हुई है। दोनों जख्मी सगे भाई बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक गाड़ी ने अनियंत्रित गति से चलाते हुए बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में गोपाल साह को नाक के पास गहरी चोट लगी है और उनका बायां हाथ भी घायल हो गया है। वहीं, श्यामलाल साह का पैर टूट गया है, जिसे डॉक्टरों ने फैक्चर बताया है। दोनों घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. सीमा होरो ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भागलपुर रेफर कर ...