लातेहार, मई 10 -- बेतला प्रतिनिधि । रेल प्रबंधन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार बरकाकाना से पटना जानेवाली पलामू एक्सप्रेस ट्रेन सं- 13347-48 के परिचालन की नई समय-सारिणी शनिवार से लागू हो गया है। प्रबंधन द्वारा जारी समय-सारिणी के बदलाव सूची में क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण केचकी रेलवे स्टेशन का उल्लेख नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में मायूसी छाई हुई है। मालूम हो कि चतरा सांसद कालीचरण सिंह की पहल पर गत दिनों केंद्रीय रेल मंत्रालय ने उक्त पलामू एक्सप्रेस का केचकी और छिपादोहर स्टेशन पर दो मिनट ठहराव की स्वीकृति दी है। पलामू एक्सप्रेस परिचालन संबंधी संशोधित समय-सारिणी में केचकी स्टेशन का जिक्र कहीं भी नहीं होने से लोगों में उदासी का माहौल कायम है। वहीं केचकी एसएम मनीष केरकेट्टा ने पलामू एक्सप्रेस का केचकी स्टेशन में ठहराव होने के संबंधी किसी ...