लातेहार, जनवरी 19 -- बेतला, प्रतिनिधि। भूमाफियाओं के दिनों-दिन बढ़ते अत्याचारों से आदिवासियों और दलितों को निजात दिलाने को लेकर क्षेत्र प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केचकी संगम में सोमवार को चेरो आदिवासी भैयारी पंचायत की एक खास बैठक हुई।अध्यक्षता भैयारी पंचायत के प्रदेश संरक्षक रामराज सिंह चेरो ने की।इसमें भूमाफिया-प्रशासन गठजोड़ को माकूल जवाब देने के लिए पलामू मेदिनी सेना का गठन किया गया। मौके पर संरक्षक रामराज ने सेना गठन के औचित्य पर प्रकाश डालते कहा कि समाज के सभी वर्गों को शरण देने वाले चेरोवंश के सबसे लोकप्रिय और आदर्श राजा मेदिनीराय के वंशज चेरो आदिवासियों को आज भूमाफिया-प्रशासन गठजोड़ के कारण सीएनटी एक्ट की अनदेखी कर उन्हें भूमि से बेदखल किया जा रहा है। गरीब आदिवासियों की आवाज को सुननेवाला कोई नहीं है।बेदखली की शिकायत पर भोले-भाले आदिवासिय...