लातेहार, नवम्बर 4 -- बेतला, प्रतिनिधि। केचकी संगम में पिकनिक मनाने वालों के लिए खास खबर है। संगम स्थल पर यदि खुद से चूल्हा जलाकर खाना-पकाने और पिकनिक मनाने की बात सोंचते हों तो उस विचार को तत्काल त्याग दें। नहीं तो जुर्माना भरना पड़ सकता है। क्योंकि वन-प्रबंधन ने अपने नियमों में बदलाव कर केचकी संगम में खाना पकाने पर ईडीसी के जरिए पूरी पाबंदी लगा दी है। नए नियम के तहत संगम-स्थल में बैठकर खाना तो खा सकते हैं, पर खुद से चूल्हा जलाकर पका नहीं सकते।इस नियम को यदि किसी ने तोड़ने की थोड़ी सी भी हिमाकत करने की कोशिश की तो उसे ईडीसी के पास 500 रु नगद जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस संबंध में ईडीसी अध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि पिकनिक मनाने के दौरान संगम स्थल में खाना पकाने से अधिक गंदगी फैलती है। इससे आने वाले अगले पर्यटकों को काफी परेशानी होती है।वह...